थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा 04 नफर अभियुक्तगण 01. लवली कश्यप पुत्र राजाराम कश्यप 02. रिंकू कश्यप पुत्र सोनपाल कश्यप 03. ओमपाल कश्यप पुत्र कल्लू कश्यप 04. विपिन यादव पुत्र प्रेमयादव नि0गण चन्दौखर गौटिया थाना सिविल लाइन जनपद बदायूँ के कब्जे से 52 ताश के पन्ने , अखबार का टुकडा , व नगद 1560 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी एव बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 237/24 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया ।