9:10 am Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

परिवार परामर्श केंद्र ने एक परिवार बिखरने से बचाया

बदायूँ: 10 अप्रैल। सिविल लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में कुल 06 फाइलें लगीं। काउंसलर्स द्वारा 6 फाइलों में काउंसलिंग की गयी जिसमें से एक में समझौता हुआ। जिस एक फाइल में समझौता कराया गया उसके दोनों पक्षों को काउंसलर द्वारा ध्यानपूर्वक सुना गया उनकी बातों पर विचार किया गया तथा उनकी आपसी सहमति से दोनों में समझौता कराया गया। जिसमें एक पक्ष उपस्थित रहा उनको अग्रिम तिथि दी गयी तथा दूसरे पक्ष को अग्रिम तिथि की सूचना दी गयी । इस दौरान काउंसलर अशोक खुराना, भीमसेन सागर, शिव स्वरूप गुप्ता, गिरधारी सिंह राठौर व एस.डी. शर्मा उपस्थित रहे, इनके अतिरिक्त म.उ.नि. पूनम सिंह, म.ह.का. कुमुद तथा म.का. मीना उपस्थिति रहीं।