1:16 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

सवारियां लेने के चक्कर में भिड़े टैम्पो चालक एक घायल

*****/////
उझानी बदायूं 10 अप्रैल 2024। मुजरिया थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर मेवली निवासी टेम्पो चालक बिट्टू 22 पुत्र नेमसिंह ने कोतवाली प्रभारी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि वह आज बदायूँ अपने टैम्पो में सवारी बैठाकर अपने गाँव जा रहा था तभी नगर के अम्बेडकर चौराहे निवासी दूसरे टैम्पो चालक साहू पुत्र नामालूम ने मेरे टैम्पो के सामने अपना टैम्पो लगा दिया और मुझे बात करने के बहाने से बाहर बुलाकर अचानक से मेरे ऊपर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। जिससे मेरे सिर में खुली चोट आई व मेरा मोबाईल फोन भी छतिग्रस्त हो गया ।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर ले ली गयी है जाँच उपरान्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी राजेश वार्ष्णेय एमके