3:34 pm Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

एसडीएम ने किया क्षेत्र के कई मतदान बूथों का निरीक्षण

एसडीएम ने किया क्षेत्र के कई मतदान बूथों का निरीक्षण

बिल्सी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को एसडीएम प्रवर्धन शर्मा ने बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज, बिहार हरचंद्र, मिर्जापुर, जमरौली एवं बरसुआ में स्थापित होने वाले मतदान बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर मिले ग्राम प्रधान व कर्मचारियों को कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के बाद मतदान की तैयारियों को लेकर लगातार अधिकारियों द्वारा समीक्षा की जा रही है। मतदान बूथों का निरीक्षण कर भवन, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, शौचालय व रैम की व्यवस्था को बारीकी देखी। एसडीएम ने कहा कि किसी भी मतदाता को दिक्कत न होने पाए। इसलिए मतदान बूथों की व्यवस्थाओं को लगातार देखा जा रहा है। मौक पर मिले ग्रामीणों से एसडीएम ने निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील भी की। उन्होने कहा कि प्रशासन ने चुनाव को लेकर पूरी तरह सतर्क है।