जनपद में न बने कच्ची शराब, निरंतर करते रहें छापेमारी
बदायूँ: 09 अप्रैल। इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ईएसएमएस) पोर्टल के संबंध में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी सीजर का अंकन पोर्टल पर किया जाए। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से कोई भी घटना घटित ना हो, कोई भी कच्ची शराब न बनाएं। समय समय पर जांच करते रहें।
उन्होंने कहा कि समय समय पर वाहन भी चेक करते रहे और सभी बिल जीएसटी के साथ ही कटें। उन्होंने कहा कि जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। कोई भी कार्यक्रम बिना पूर्व अनुमति के आयोजित न हो।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।