वजीरगंज बदायूं
वजीरगंज कस्बे के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां राजराजेश्वरी मंगला माता के दरबार में नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना के लिए भक्तों का ताता
नवरात्रि के पहले दिन भक्तों ने अपने घरों में मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना कर घाट स्थापित किये वही सुख समृद्धि और वैभव के लिए भक्तों ने मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की नगर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक सिद्ध पीठ स्थल मां राजराजेश्वरी मंगला माता के मंदिर पर पहुंचकर सुबह से ही भक्तों ने माता रानी को चोला उड़कर तथा फल फूल मिष्ठान एवं नारियल चढ़कर माता रानी की पूजा अर्चना कर मनौतिया मांगी
अनुराग मिश्रा