1:10 am Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

बाबा इंटरनेशनल स्कूल मे धूमधाम से मनाया ईद का त्योहार


बिल्सी:
नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे मंगलवार को अपने घर से पारंपरिक परिधान पहनकर पहुंचे। बच्चों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद उल फितर के उपलक्ष्य में कव्वाली का आयोजन किया गया। स्कूल के बच्चों ने ही कव्वाली प्रस्तुत की। भर दो झोली मेरी…, अल्लाह हू अल्लाह हू…, लाज मेरी पत रखियो बला झूले लालन… आदि से शमां बंध गया। विद्यालय में आए बच्चों ने ईद से संबंधित गानों पर जमकर डांस किया और एक दूसरे को गले लगाकर ईद की शुभकामनाएं दी।
कक्षा पीजी से कक्षा केजी के छात्रों ने गिलीटर शीट से चांद-सितारे बनाए। एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी।
विद्यालय के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं डायरेक्टर मेम साधना वार्ष्णेय ने कहा कि देशभर में धूम-धाम से ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े ही उत्साह मनाया जाता है।यह त्योहार रमजान के 30 रोजों के बाद सबके चेहरों पर खुशियां लेकर आता है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य रूपा माहेश्वरी ने सभी को ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बच्चे अपने-अपने घर पर अपने साथियों को गले लगा कर ईद का त्योहार मनाए, क्योंकि ईद सभी के लिए खुशियां लेकर आता है।
इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता एवं विद्यालय प्रशासक अमित महेश्वरी, आदिवा जिया सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।