3:09 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बिनावर पुलिस द्वारा 02 गिरफ्तार

थाना बिनावर पुलिस द्वारा *02 नफर अभि0* 1.नाजिम पुत्र रसूल अहमद निवासी कस्बा व थाना बिनावर जिला बदायूँ को जिसके कब्जे से बरामदगी 20 लीटर अवैध शराब मुकदमा अपराध संख्या 130/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया। 2.अभि0 मुन्ने पुत्र अच्छन मुल्ला जी निवासी ग्राम औरंगाबाद माफी थाना बिनावर जिला बदायूँ जिसके कब्जे से बरामदगी 20 लीटर अवैध शराव बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 131/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया
*