थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1-जोएब पुत्र जरीफ निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना बहजोई जिला संभल के पास से एक एक आदत चाकू नाजायज ब अभियुक्त 2- सानू पुत्र अब्दुल गनी निवासी मोहल्ला कुरेशियां का स्वागत थाना बहजोई जिला संभल के पास एक अदद तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस 12बोर के साथ गिरफ्तार किया जिसके संबंध में थाना इस्लामनगर पर क्रमश मु0अ0सं0 154/2024 धारा 4/25(1-B)(b) A Act ब मुकदमा अपराध संख्या 155/24 धारा 9 (1)a/25 (2) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
*