10:28 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

पुलिस अधीक्षक नगर सहित समस्त राजपत्रित अधिकारीगण के साथ चुनाव गोष्ठी का आयोजन


*आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायू द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक नगर सहित समस्त राजपत्रित अधिकारीगण के साथ चुनाव गोष्ठी का आयोजन किया गया।*
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आज दिनाक 07.04.2024 को पुलिस लाइन स्थित सभागार में समस्त समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारी के साथ चुनाव गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के अन्तर्गत लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत शस्त्रों को जमा कराये जाने, अवैध शराब बरामद करने, 107/116, आर्म्स एक्ट सहित अन्य निरोधात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये। निर्वाचन हेतु बाहर से आने वाले पुलिस बल को ठहरने आदि मूलभूत व्यवस्थाएँ सही करने हेतु अवगत कराया गया एवं थानों पर नियुक्त महिला कर्मियों की समस्याओं की जानकारी कर उनके शीघ्र निराकरण हेतु अवगत कराया गया। इस अवसर महोदय द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियो को टैबलैट वितरित किये गये तथा समस्त थानो की महिला हेल्प डेस्क को एंड्राइड फोन वितरित किये गये । निर्देशित किया गया कि उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशों का पालन करना व अपराध नियन्त्रण करना हमारी प्रथम जिम्मेदारी है। जिसका निर्वहन करने हेतु सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सर्तकता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया ।