12:39 pm Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

दहेज में कार न मिलने पर मारपीट कर घर से निकाला, पति सहित चार पर रिपोर्ट

।******उझानी बदायूं 7 अप्रैल 2024। कोतवाली क्षेत्र के गांव रनऊ में एक विवाहिता को दहेज में कार ना मिलने पर मासूम बेटी सहित मार-पीट कर ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। पीड़ित ने कोतवाली में पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। रनऊ गांव की नीशू की शादी तीन साल पहले अपने ही गांव के नीतेश से हुई। नीशू ने दर्ज मुकदमे में जिक्र किया है कि उस समय मेरे पिता ने 6 लाख रुपए शादी में खर्च किए थे। ससुराल पक्ष के लोग कार की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे। 3 अप्रैल को मुझे मेरी मासूम डेढ साल की बेटी नेंन्सी के साथ मार-पीट कर घर से निकाल दिया। नीशू ने अपने पति नीतेश,सास विनीता, ससुर राजेन्द्र पाल व देवर सोनू के खिलाफ कोतवाली में दहेज में कार की मांग व मार-पीट कर घर से निकाल देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। राजेश वार्ष्णेय एमके