3:14 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

थाना कोतवाली द्वारा 04 गिरफ्तार

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्त 1- अकसद पुत्र शौकीन अल्वी नि0 गगौरा थाना उझानी जनपद बदायूँ को 20 लीटर शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या 120/24 धारा 60 आब0 अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। 2- अतिक पुत्र मुन्ने नि0 बड़ी सराय थाना कोतवाली जनपद बदायूँ को 10 लीटर शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी एव बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 122/24 धारा 60 आब0 अधिनियम पंजीकृत किया गया । 3- राजू पुत्र दीनानाथ नि0 विजय नगर कालोनी थाना कोतवाली जनपद बदायूँ को 10 लीटर शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी एव बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 123/24 धारा 60 आब0 अधिनियम पंजीकृत किया गया । 4- आबिद पुत्र जाकिर हुसैन नि0 मौ0 कबूल पूरा गोटिया थाना कोतवाली जनपद बदायूँ को 20 लीटर शराब खाम के साथ मुगल गार्डन से उस्ताद पीर की तरफ जाने वाले रास्ते पर समय करीब 00.20 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी एव बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 124/24 धारा 60 आब0 अधिनियम पंजीकृत किया गया ।

*