12:17 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उसहैत पुलिस द्वारा 02 गिरफ्तार

थाना उसहैत पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1- राघव पुत्र रवेंद्र निवासी ग्राम सरेली थाना उसहैत को 15 ली0 शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मु0अ0स0 110/24 धारा 60 Ex Act पंजीकृत किया गया, 2- गौवर्धन पुत्र रवेंद्र निवासी ग्राम सरेली थाना उसहैत जनपद बदायूं को 15 ली0 शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मु0अ0स0 111/24 धारा 60 Ex Act पंजीकृत किया गया।