12:31 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बुटला दौलत में बच्चों ने निकाली रैली, स्कूल आने का आवाह्न

– उझानी बदायूं 4 अप्रैल 2024। कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटला दौलत के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के तहत् रैली निकाली। विद्यालय का समस्त स्टाफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सहायिका ने रैली के माध्यम से अभिभावकों से अपील की कि 6 से 14 साल तक के बच्चों का स्कूल में नामांकन कराऐ। स्कूल में बच्चों की संख्या वृद्धि के लिए घर-घर संपर्क किया । रैली में प्रधानअध्यापिका मुग्धा बंसल प्रधानाध्यापक .रामेश्वर ,प्रतीक कुलश्रेष्ठ, गोपाल सिंह .चंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे। राजेश वार्ष्णेय एमके