मरम्मत के चलते आधा घण्टा बन्द रहा अढोली रेलवे फाटक ********–
* ***————————-
उझानी बदायूं 4 अप्रैल 2024। अढौली रेलवे फाटक संख्या 286 ए आज सुबह उसमें आई तकनीकी कमी के चलते आधा घंटा बंद रहा। फाटक बंद होने से दोनों ओर लंबा जाम लग गया। इससे लंबी दूरी तक जाने वाले यात्री तो परेशान रहे ही। जाम के चलते स्कूल आने जाने वाले छात्र व छात्राएं भी जाम में फंस गए। शहरवासी लंबे समय से इस फाटक पर फ्लाई ओवर की मांग करते आ रहे हैं।
इस बारे में जानकारी करने पर स्टेशन मास्टर अरुण कुमार ने बताया कि मरम्मत के कारण आधा घण्टे को रेलवे फाटक बंद किया गया था। इंजीनियरों की टीम द्वारा उसमें आई तकनीकी कमी को सही करते ही फाटक खोल दिया गया । नागरिकों को आज आने जाने में हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। राजेश वार्ष्णेय एमके