।***—— उझानी बदायूं 4 अप्रैल 2024। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मंगलवार की रात उसके साथ सोई उसकी बेटी को गांव का ही एक युवक जबरदस्ती बाईक पर बेठाकर ले गया। दर्ज रिपोर्ट में महिला ने बताया कि घर पर उसके पति नहीं थे। वह खेत की रखवाली को गये थे। उसी वक्त आरोपी बरसुआ निवासी नितिन आया ओर मेरी 18 साल की बेटी को बाइक पर बिठाकर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी व युवती की तलाश शुरू कर दी है। राजेश वार्ष्णेय एमके