थाना कोतवाली* बदायूँ पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त विनोद पुत्र बादाम सिंह निवासी ग्राम बाबट थाना कुंवर गांव जनपद बदायूँ को 10 लीटर शराब खाम के साथ ग्राम गोटिया से ग्राम मोगर को जाने वाली सड़क पर समय करीब 05.35 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी एव बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 73/24 धारा 60 आब0 अधिनियम पंजीकृत किया गया। 2- अभियुक्त नन्हे पुत्र कन्हई लाल नि0 ब्राह्म पर गद्दी चौक थाना कोतवाली जनपद बदायूँ को 10 लीटर शराब खाम के साथ कच्ची लीख नई सराय से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी एव बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 114/24 धारा 60 आब0 अधिनियम पंजीकृत किया गया ।