12:19 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

साली के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख परिवार वालों ने की अलीगढ़ के युवक की हत्या

साली के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख परिवार वालों ने की अलीगढ़ के युवक की हत्या।

पूरा मामला मूसाझाग थाने के गांव किसरुआ का।

बदायूं 3 अप्रैल 2024। बदायूं के थाना मूसाझाग के गांव किसरुआ में अलीगढ़ जिले के एक युवक को शादी के बहाने बुलाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए एक महिला समेत चार लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सोंप दिया है। आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। अलीगढ़ जिले के थाना अतरौली के गांव आलमपुर निवासी मृतक डालचंद उर्फ डल्लू 27 के पिता बदन सिंह के मुताबिक उनके बेटे का अपने भाई की साली से प्रेम-प्रसंग था। लड़की के परिजन शादी के इच्छुक नहीं थे। दो दिन पहले उन्होंने बात करने की कहकर डालचंद को बुला लिया। बताते हैं कि रात में डालचंद को साली के साथ परिवार वालों ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया होगा। इसी बात से खफा होकर डालचंद की हत्या कर दी। क्योंकि डालचंद का शव नग्नावस्था में मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शल परिजनों को सौंप दिया है।

मामला संज्ञान में है मूसाझाग के गांव किसरुआ में अलीगढ़ के युवक की हत्या की गई है। उसमें नामजद एक महिला सहित चार लोगों की तलाश की जा रही है। मृतक के शव का पीएम करा दिया है। आरोपियों को जल्द पकड लिया जाऐगा– शक्ति सिंह सीओ।