*वाह री उझानी पुलिस – दस दिन बाद लिखा दुष्कर्म का मुकदमा******************* राजनेतिक हस्तक्षेप के चलते रिपोर्ट दर्ज करने में देरी, एसएसपी के आदेश पर लिखा मुकदमा।**************—- उझानी बदायूं 3 अप्रैल 2024। उझानी कोतवाली पुलिस को क्षेत्र के एक कस्बे की किशोरी से दुष्कर्म की रिपोर्ट दस दिन बाद एसएसपी के आदेश पर दर्ज करनी पड़ी। ओर तुरन्त आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया। आरोपी की डीएनए जांच भी कराली गई। बताते हैं कि राजनीतिक प्रैशर के चलते रिपोर्ट लिखने में दस दिन लगे। कस्बे की पुलिस चौकी पर किशोरी व उसके परिजन दस दिन तक चक्कर काटते रहे। सुनवाई ना होने पर एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। 15 साल की किशोरी को 22 मार्च रात चार युवक कछला के एक आश्रम में बहला-फुसलाकर ले गए। आश्रम में आरोपी बब्लू ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। बताते हैं परिजनो ने अपने परिचित एक नेता के कहने पर ही किशोरी को आश्रम से मुक्त कराया गया। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने कछला के बब्लू ,सोनू, ओमपाल ,मोहन पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर। सोमवार शाम को आरोपी बब्लू को गिरफ्तार भी कर लिया । आरोपी बब्लू का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डाॅ राजकुमार गंगवार ने चिकित्सीय परीक्षण किया। वही आरोपी के खून, कपड़े, नाखून के नमूने डीएनए जांच को प्रयोगशाला भेज दिए। वही कोतवाली पुलिस ने किशोरी का भी मेडिकल परीक्षण कराया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। राजेश वार्ष्णेय एमके