1:13 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आयोजित हुआ एक दिवसीय बाल शिविर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आयोजित हुआ एक दिवसीय बाल शिविर

सहसवान (बदायूं) बुधवार दिनांक- 02/ 04/2024 प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय में जिला प्रचारक राजीव जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने एक दिवसीय बाल शिविर का आयोजन किया। जिसमें कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के लगभग 100 शिक्षार्थियों ने भाग लिया। शिविर में बाल स्वयंसेवकों को शारीरिक और बौद्धिक प्रशिक्षण दिया गया। सह नगर संघचालक राम अवतार जी ने बाल स्वयंसेवकों को बौद्धिक मार्गदर्शन दिया। सह जिला शारीरिक प्रमुख विपुल जी ने, रुद्र जी, सह खंड कार्यवाह अंंकित जी व सह नगर कार्यवाह योगेंद्र उपाध्याय जी आदि कार्यकर्ताओं के साथ संघ स्थान पर शाखा लगाकर शारीरिक कार्यक्रमों के साथ खेलकूद व योगासन कराए। समापन सत्र में जिला संघचालक योगेश जी ने समय का अनुशासित उपयोग करने के लिए उचित दिनचर्या का निर्माण कर गलत शब्दों का प्रयोग न करने, नशीले पदार्थ से बचने और सावधान रहने के लिए सचेत किया। नगर संघचालक आलोक माहेश्वरी जी व नगर कार्यवाह गोपाल चाणक जी व सामाजिक समरसता नगर प्रमुख राम खिलाड़ी जी ने नगर कार्यकारिणी के साथ मिलकर सर्व व्यवस्थाएं कराईं। इस अवसर पर नगर कार्यकारिणी व गतिविधि के समस्त दायित्व वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

/रविशंकर