आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा अवैध शराब,कच्ची देशी शराब बनाकर खरीद फऱोख्त करने वाले एवं अवैध शस्त्र का क्रय/विक्रय तथा अवैध शस्त्र रखकर दबंगई करने वाले अपराध/ अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये । जिसके क्रम में दिनाँक 01/02.04.2024 की रात्रि में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र के अपराधियों की सुरागरसी-पतारसी गिरफ्तारी अभियान के तहत की गयी सराहनीय कार्यवाही।
*थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा जुआ/सट्टा खेलने वालों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-*
थाना फैजगंज बेहटा बदायूं पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 01.04.24 को,3 नफर अभियुक्त 1- बबलू पुत्र हरिद्वारी लाल ,2- भोला पुत्र पप्पू ,3- मदन पल पुत्र वेदराम निवासीगढ़ सिसरिका थाना फैजगंज बेहटा बदायूं को तास के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाना, जुआं खेलते हुए गिरफ्तार किए गए ,गिरफ्तारी एवम बरामदगी के संबंध में थाना हाजा पर मु0 अ0 स0 130/24, धारा 13 जी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
*थाना कोतवाली सदर द्वारा अवैध शराब क्रय/विक्रय तस्करी/ निष्कर्षण करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही-*
*थाना कोतवाली पुलिस* द्वारा कुल 02 अभि0गण 1. सारिक पुत्र हैदर अली नि0 गालम पट्टी थाना सिविल लाइंस जनपद बदायूँ को मय एक प्लास्टिक की जरीकैन मे करीब 20 लीटर शराब खाम के साथ नाहर खां सराय से सुंदर नगर की ओर कच्ची सड़क पर समय करीब 13.15 बजे गिरफ्तार किया गया तथा 2. सलीम पुत्र तस्लीम मियां नि0 कबूलपुरा गौटिया निकट पपड़ी वाली ज्यारत थाना कोतवाली जनपद बदायूँ को एक प्लास्टिक की जरीकैन मे करीब 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ छोटे सरकार से दरगाह गेट वाले रास्ते पर समय करीब 15.05 बजे गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 112/24 एवं 113/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।