9:12 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

नगर में हर्षोल्लास से निकली शीतला माता की शोभा यात्रा

उझानी बदायूं 2 अप्रैल 2024।
नगर में आज शीतलाष्टमी पर शीतला माता की सोंवी शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। देव स्वरूपों का भक्तों ने जगह-जगह आरती कर स्वागत किया।
केरल का काली अखाड़ा और बाहुबली हनुमान ने श्रृद्धालुओं को आकर्षित किया।
शोभा यात्रा में शामिल अयोध्या की राम दरबार झांकी ने भी लोगों का मनमोहा। नगर के खेड़ापति मोहल्ला स्थित श्री शीतला माता मंदिर का शताब्दी वर्ष महोत्सव मंगलवार को दूसरे दिन शोभायात्रा में मां शीतला के आकर्षक फूलों से सजे रथ का सेवायत शिव सनेही मिश्र ने आरती कर शुभारंभ किया। इस मौके पर पारंपरिक भव्य शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर नगर के सभी मार्गों पर बैंड बाजों व खाटू श्याम ,बाहुबली हनुमान ,काली अखाड़ा, आदि सुसज्जित देव स्वरूप दर्जनों झांकियां आकर्षण का केंद्र रही । शीतला माता की शोभायात्रा पर सभी धर्म प्रेमियों ने जगह-जगह पुष्प बर्षा कर स्वागत किया । देव स्वरूपों एवं शोभायात्रा में शामिल महिला पुरुष धर्म प्रेमियों को जलपान कराया जगह-जगह पुष्प वर्षा कर आरती उतारकर प्रसाद का वितरण किया। शोभायात्रा देर रात खेड़ापति स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचकर विसर्जित हुई इस अवसर पर
मंदिर के सेवायत शिव सनेही मिश्र ,शिव गोपाल मिश्रा, नीरज मिश्रा , राकेश वर्मा,रजनीश गुप्ता,शिवम् शर्मा विश्वनाथ वर्मा, संजय चतुर्वेदी, पंकज शर्मा, प्रताप सिंह, सुनील शर्मा, संतोष गुप्ता, मनु मिश्रा,सिताब सिंह, श्याम यादव, वाचस्पति मिश्रा ,संतोष वार्ष्णेय ,शोभित,अमित सक्सेना , काका गुप्ता , जयपाल राठौड़,विनोद गुप्ता,प्रमोद माहेश्वरी,कामेश गुप्ता,
पूर्णिमा मिश्रा, निपूर्णा मिश्रा, प्रगति मिश्रा, शालिनी मिश्रा,मीना गुप्ता, रश्मी मिश्रा, कल्पना मिश्रा, नवरात्रि मिश्रा , अनिता गुप्ता,रानी वर्मा, रीना, प्रियम,शालिनी आदि मौजूद रहे। राजेश वार्ष्णेय एमके