7:35 am Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

अंबियापुर के रोजगार सेवकों ने शुरु की कलम बन्द हड़ताल

अंबियापुर के रोजगार सेवकों ने शुरु की कलम बन्द हड़ताल

बिल्सी। सोमवार को ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम रोजगार सेवकों की एक बैठक अंबियापुर ब्लाक कायार्लय पर आयोजित की गई। जिसमें पिछले आठ माह से मानदेय एवं पिछला ईपीएफ का भुगतान न होने पर मनरेगा और अन्य कार्यो से कलम बंद हड़ताल करने का निर्णय लिया है। उन्होने कहा कि जब तक उनका सभी भुगतान नहीं हो जाता है तब उनका बहिष्कार जारी रहेगा। ब्लाक अध्यक्ष राहुल शाक्य ने कहा कि इस संबंध में ब्लाक के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है। मगर किसी ने इसको गंभीरता से नहीं लिया है। जिसके कारण उनके सामने आर्थिक संकट बढ़ता जा रहा है। बाद में बीडीओ प्रवीन कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पंकज तोमर, भगवान सिंह, सन्तोष कुमार, गीता रानी, डोरी लाल, विनय चौहान, गजराम सिंह, मुनीष पाठक, सेवाराम, हेमपाल सिंह, रंजीत सिंह, ब्रजेश कुमार, सौदान सिंह, गयूर खां, राजवीर, शेर सिंह आदि मौजूद रहे।