1:18 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

संस्कार भारती की महिला शाखा कला साधिका समिति द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित


संस्कार भारती की महिला शाखा कला साधिका समिति द्वारा होली मिलन समारोह मातृशक्ति प्रमुख डॉ प्रतिभा मिश्रा के आवास कूंचापांड बदायूं पर धूमधाम से आयोजित किया गया। जिसमें अबीर गुलाल का टीका लगाकर शुभकामनाएं दी गयीं। संस्कार भारती मातृशक्ति प्रमुख डॉ प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि हम सभी संस्कारों को समर्पित कार्यक्रम करते हैं जिसमें सभी नारी शक्ति की प्रतिभा निखर कर आती है।
डॉ उमा सिंह गौर ने होली को स्नेह व सौहार्द का त्योहार बताते हुए कहा हम लोग होली मिलन को भी नृत्य संगीत व एक दूसरे के रंग लगाकर अपने रंग में रंगकर मनाते हैं ।ये आयोजन इसी का प्रमाण है। ढोलक को थाप दी डॉ प्रतिभा मिश्रा ने तो भथन व होली गीतों को स्वर देने वालों में रहीं
श्री मती मधु राकेश,मीरा सिंह, सरला चक्रवर्ती, डॉ इन्दु शर्मा, सीमा शर्मा, उमा गुप्ता,सुषमा भट्टाचार्य, डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, निकिता व नृत्य द्वारा मोहक रूप देने में डॉ उमा सिंह गौर बढ़ चढ़कर रहीं। डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने व्यंग्य कविता अबकी नेताजी की होली सुनाई।मधु राकेश जी ने अपने स्वरचित रसिया सुनाये । मीरा सिंह ने जोगी जी धीरे धीरे सुनाया। सीमा शर्मा ने ‘मै होरी कैसे खेलूं ज सांवरिया के संग’
डॉ उमा सिंह ने रंग बरसे भीगे चुनर वाली आदि गीत सुनाये।
अंत में होली की गुजियों व गले मिलकर डॉ प्रतिभा मिश्रा व सीमा रानी ने सभी को आभार व्यक्त किया।