******** उझानी बदायूं 30 मार्च 2024। कादर चौक ब्लाक के गांव खिरियाबाकरपुर के विधालय में वार्षिक उत्सव , छात्र छात्राओं का विदाई समारोह व प्रतिभा सम्मान समारोह बड़े धूम धाम से मनाया गया। सभी कक्षा में टॉप तीन में रहने वाले बच्चो को खंड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार ने पुरस्कृत किया। जिन बच्चो की पूरे वर्ष 100 प्रतिशत उपस्थिति रही उनको भी पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय आय एवम योग्यता आधारित परीक्षा में विद्यालय से 5 बच्चो का सिलेक्शन हुआ है उनको भी पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की योगा की टीम पूरे जिले में प्रथम स्थान पर रही थी। उन सभी बच्चो को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरी जिसे सभी ने सराहा। मंच का संचालन अध्यापक विनीत सोलंकी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार रहे । इस मौके पर विद्यालय का पूरा स्टाफ और ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे। राजेश वार्ष्णेय एमके