10:15 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

देवनागरी इंटर कालेज के मेधावियों को राम मोहन शर्मा ने किया सम्मानित

।* ****/होम एग्ज़ाम का परीक्षाफल हुआ घोषित ****/////////*उझानी बदायूं 30 मार्च 2024। आज नगर के देवनागरी इण्टर कालेज मे बार्षिक परीक्षाफल वितरित किया गया। कक्षा में सर्वश्रेष्ठ आने वाले छात्र छात्राओं को प्रबंधक राम मोहन शर्मा ने सम्मानित किया। कालेज केम्पस में परीक्षाफल प्राप्त करने के बाद सभी बच्चे खुश नजर आऐ। परीक्षाफल वितरण के दौरान प्रबन्धक राम मोहन शर्मा ने कहा कि परीक्षा में सभी ने जी जान से मेहनत की जो आज रंग ला रही है। कक्षा छः में प्रथम स्थान सृष्टि राठौर, द्वितीय प्राची राठौर, तृतीय स्थान वर्षा श्रीवास्तव, कक्षा सात में प्रथम स्थान पर दुर्वेश व अलीशा, द्वितीय स्थान आरव व तनिष्का तोमर, तृतीय स्थान मिन्हाज व प्रतीक्षा यादव, कक्षा आठ में प्रथम स्थान सिद्वार्थ राठौर, द्वितीय स्थान अनन्या माहेश्वरी, तृतीय स्थान कुनाल बजाज रहे। वही कक्षा 11 में गौरवी शर्मा प्रथम, सलोनी कश्यप द्वितीय तथा साक्षी शंखवार ने तृतीय और इसके आलावा राधा यादव, दिव्याशुं शर्मा, खूश्बू यादव, खूश्बू शर्मा, दीक्षा शर्मा आदि ने कई अलग पाठ्यक्रम की श्रेणी में स्थान हासिल। इस कार्यक्रम में प्रबन्धिका श्रीमती प्रोमिला शर्मा ने कहा कि साल भर बच्चें जों मेहनत करते है वह आज परिणाम के रूप में बच्चों को मिला है और जो बच्चे किसी कारण से रह गये या उनकी मेहनत में कोई कमी रह गई है उसको आने वालेे समय में बच्चे अपनी मेहनत से पूरा कर अपने माता पिता का नाम रोशन कर विद्यालय तथा नगर का नाम भी रोशन करेगें। इस मौके पर निदेशक संकेत मोहन शर्मा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाऐ मौजूद रहे ‌ राजेश वार्ष्णेय एमके