9:58 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

मां अन्नपूर्णा रसोई की मनाई गई प्रथम वर्षगांठ

बिल्सी। नगर के मुख्य बाजार स्थित कुटी मंदिर के निकट विगत एक वर्ष पहले नगर के संभ्रांत लोगों ने गरीब लोगों को भर पेट खाना खिलाने के उद्देश्य से मां अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ किया। जिसको आज एक वर्ष का समय हो गया। रसाई के संचालकों ने यहां धूमधाम से प्रथम वर्षगांठ को मनाया। बताते है कि अन्नपूर्णा रसोई रोजाना दोहपर 12 से दो बजे तक संचालित की जाती है। साथ माह की एकादशी और रविवार को बंद रहती है। नगर के लोगो‍ं के सहयोग से इसको खोला गया। ताकि नगर में आने वाले एवं नगर के गरीब लोग दस रुपए में यहां आकर भरपेट खाना खा सकेगें। इस मौके पर ओमबाबू वार्ष्णेय, राननिवास वार्ष्णेय, नवरतन वार्ष्णेय, दिनेश चंद्र हनी, मनोज कुमार वाष्र्णेय, अनुभव वार्ष्णेय, अजीत कुमार, गौरव बाबू आदि मौजूद रहे।