*
उझानी बदायूं 29 मार्च 2024। नगर के लवली ऐंजिल स्कूल में बंटे परीक्षाफल में नन्हे
कार्तिक सक्सेना पुत्र प्रवीन सक्सेना ने अपनी कक्षा में 98.3% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कार्तिक नगर के प्रतिष्ठित लवली एंजेल स्कूल (लिटिल एंजेल) के कक्षा एलकेजी के छात्र हैं। कार्तिक की इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रबंधिका श्रीमती शशि भार्गव व प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी गुप्ता के द्वारा कार्तिक सक्सेना को पुरस्कृत किया गया।
कार्तिक सक्सेना एपीएम पीजी डिग्री कॉलेज में कार्यरत प्रवीन सक्सेना के सुपुत्र हैं वह शुरुआत से ही पढ़ने में काफी होशियार है।
उनका सपना बड़े होकर पुलिस कमिश्नर बनकर देश की सेवा करने का है। बदायूं एक्सप्रेस कार्तिक के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। राजेश वार्ष्णेय एमके