9:59 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

डांस में छाया और माडलिंग में आरुषि रहीं सर्वश्रेष्ठ

बदायूं : स्काउट भवन प्रशिक्षण केंद्र में नृत्य आर्ट स्टूडियो के तत्वावधान में द टैलेंट वार शो के ग्रांड फिनाले का आयोजन हुआ। बच्चों ने नृत्य और माडलिंग अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया। विजेता बच्चों को शो में प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।आयोजक नृत्य आर्ट स्टूडियो की डायरेक्टर सोनम कश्यप ने कहा कि बच्चों में अद्भुत क्षमता होती है। बच्चों की रुचियों को पहचानें और उन्हें सुनहरा अवसर दें तो वह अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
निर्णायक टीवी शो के डायरेक्टर राहुल आर्य ने डांस और माडलिंग के टिप्स बताए। मुख्य अतिथि सुमित परिहार ने बच्चों को सम्मानित किया।
डांस प्रतियोगिता में छाया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राधिका ने द्वितीय और कविता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। माडलिंग में आरुषि ने प्रथम, नित्य तोमर द्वितीय और सिद्धी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। होस्ट की भूमिका में शालू गोस्वामी रही। इस मौके पर अतुल कुमार, पूर्वी सक्सेना, अजीम आदि मौजूद रहे।