ब्राहम्ण महिला जागृति मंच के होली मिलनसमारोह में महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा, सबने दी होली की शुभकामनाएं
बदायूं 27 मार्च 2024। ब्राहम्ण महिला जागृति मंच द्वारा आज होटल राजमहल गार्डन में विराट स्तर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। देर शाम तक चले आयोजन में महिलाओं ने उत्साह और उमंग के साथ सहभागिता की। सभी ने एक दूसरे को होली की बधाई दी। गीत, नृत्य, चुटकुले, रोचक गेम्स, सरप्राइज आदि से सराबोर रहा कार्यक्रम। कार्यक्रम का शुभारंभ असिस्टेंट वाणिज्य कर अधिकारी सुश्री आकांक्षा पाण्डेय ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर वृंदावन के कलाकारों ने मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किये, फूलों की होली में सभी ने आनंद लिया। संस्था की ओर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अर्चना मिश्रा, मधु शर्मा, सुनीती उपाध्याय, साक्षी, लक्ष्मी, सलोनी पाठक ने गीत प्रस्तुत किये। रंजना शर्मा, रितु कपिल, काजल दुबे, नीलिमा शर्मा आदि ने नृत्य प्रस्तुत किये। विभिन्न गेम्स में प्रतिभाग करने पर जीतने वाली महिलाओं को उपहार प्रदान किये गये। आयोजन समिति की सदस्य सुनीति उपाध्याय, ऋचा अशेष, सलोनी पाठक, श्रुति शंखधार, माला पाराशर, पारुल वशिष्ठ, नीलू शर्मा व तनु श्रोत्रिय ने कार्यक्रम सम्पन्न कराया। इस अवसर पर मंजुल शंखधार, रजनी मिश्रा, मीनू राज, अर्चना मिश्रा, सुषमा भट्टाचार्य, रितु कपिल, मधु शर्मा, अनुपम शर्मा, नीतू शर्मा, छवि त्रिवेदी, मंजू मिश्रा, नीतू शर्मा, रीता पाण्डेय, रेनू त्रिवेदी, काजल दुबे, अनुराधा, रंजना शर्मा, निधि शर्मा, अनुपम शर्मा, साक्षी शर्मा, उपासना शर्मा, राशी पाठक, सुरभि पाराशर, शिखा दीक्षित, अंकिता शंखधार, स्वाति, भावना, दीक्षा दुबे, लक्ष्मी शंखधार, रितु शर्मा, लवली आदि उपस्थित रहीं।