***——– उझानी बदायूं 26 मार्च 2024। बरेली मथुरा हाईवे पर आज सुबह दो बाईकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों बाईकों पर सवार 6 लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा है। बताते हैं कि दो की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला भर्राटोला निवासी रोहित, राहुल,ओर बिक्की एक बाईक पर सवार होकर बदायूं जा रहे थे। बसोमा मोड पर एस्सार पेट्रोल पंप के पास सामने से बिनावर थाने के गांव ओजा निवासी अजय, शिवकुमार,ओर राजू भी बाईक से आ रहे थे। दोनों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दो की गंभीर हालत को देखते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। राजेश वार्ष्णेय एमके