उझानी बमनोसी मार्ग पर बाईक फिसलने से एक युवक की मौत।******* उझानी बदायूं 26 मार्च 2024 । कोतवाली क्षेत्र के गांव बमनोसी के पास आज दोपहर एक बाईक फिसलने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सम्भल जिले के थाना जुनाबई के गांव क्लैथा निवासी प्रेमसिंह का 25 बर्षीय पुत्र दिनेश कुमार किसी काम से बमनोसी जा रहा था। रियासत की बगिया के पास उसकी बाईक फिसल गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आऐ जहां चिकित्सकों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम को बदायूं भेज दिया है। राजेश वार्ष्णेय एमके