10:18 am Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

होली पूजन के दिन जम कर हुई बाजार में खरीदारी

होली पूजन के दिन जम कर हुई बाजार में खरीदारी
वजीरगंज बदायूं
होली पूजन के दिन आज रविवार को वजीगंज कस्बे की बाजार में लोगों ने जमकर खरीदारी की वहीं महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में दुकानों पर खरीदारी करते हुए देखे गए
पूर्णिमा के दिन वजीरगंज कस्बे में क्षेत्र भर से आए ग्राहकों ने रंग गुलाल पिचकारी अबीर की खरीदारी की इसी के साथ लोगों ने कपड़े जूते चप्पल की भी बड़ी संख्या में खरीदारी की वहीं महिला ग्राहकों ने सौंदर्य प्रसाधन सामान की भी खरीदारी की ग्राहकों ने दुकानदारों को होली के पर्व पर मुस्कुराने का मौका दिया