10:26 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी दस दिन पहले हुए एक्सीडेंट में एटा के घायल युवक की मौत

उझानी दस दिन पहले हुए एक्सीडेंट में एटा के घायल युवक की मौत, अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज***** ****-11 मार्च को बितरोई फाटक पर हुआ था ट्रेक्टर ओर स्वीफ्ट कार में एक्सीडेंट।***-***— उझानी बदायूं 23 मार्च 2024। 11 मार्च को कोतवाली क्षेत्र के गांव बितरोई रेलवे फाटक पर ट्रेक्टर ओर स्वीफ्ट कार की आमने-सामने की भिड़ंत में गंभीर घायल चार युवकों में एक की नोएडा के निजी हाॅस्पीटल में इलाज के दोरान मौत हो गई वहीं एक की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। कल कोतवाली में मृतक के परिजन ने अज्ञात ट्रेक्टर चालक पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। वही कछला चौकी पुलिस ने ट्रेक्टर को उसी वक्त कब्जे में ले लिया था। जानकारी के अनुसार 11 मार्च को एटा जिले के कस्बा मिरेहची निवासी राहुल वर्मा पुत्र पवन वर्मा अपनी स्विफ्ट कार से रिश्तेदारी मुजरिया क्षेत्र के गांव रसूला में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। उनके साथ अतुल 19 पुत्र सत्यवीर गांव आज पुर,शिवा 22 पुत्र काली चरन गांव कुरामई थाना कासगंज व मोहित 20 पुत्र कमल निवासी मिरहेची भी साथ थे । राहुल ने बताया कि सामने से आ रहे बिना नंबर के ट्रेक्टर ने कार में जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें सभी चारों गंभीर घायल हो गये। चालक ट्रेक्टर छोडकर भाग गया।कछला चौकी पुलिस ने ट्रेक्टर व क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया । हम सभी घायल इलाज के वास्ते बरेली चलें गये। जिसमें अतुल व मोहित की गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने दिल्ली रैफर कर दिया। तीन दिन बाद अतुल ने नोयडा के कैलाश हास्पिटल में दम तोड दिया। वही मोहित की अब भी पुष्पांजलि हास्पीटल आगरा में हालत चिंताजनक बनी हुई है। राहुल व शिवा की अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। राहुल वर्मा ने कल कोतवाली में आकर अज्ञात ट्रेक्टर चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज करा दिया है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। ट्रेक्टर पुलिस के कब्जे में है। जांच कछला चौकी प्रभारी हरवीर सिंह को सोंप दी है। ट्रेक्टर चालक को तलाश किया जा रहा है। राजेश वार्ष्णेय एमके।