मुजरिया। वार्षिक परीक्षा के दौरान सरकारी स्कूल की छत से प्लास्टर टूट कर गिरने से कक्षा में बैठे बच्चे बाल बाल बचे।प्रधानाध्यापिका ने सूझबूझ से बच्चो को बाहर निकालकर बरामदे में बैठाया।
बी आर सी केंद्र कौलहाई के प्रांगण में संचालित कंपोजिट स्कूल कौलहाई के जूनियर कक्षाओं की बिल्डिंग जर्जर अवस्था में होने के कारण परीक्षा के दौरान एक कक्ष में छत से प्लास्टर टूट कर अचानक गिर पड़ा,गनीमत रही कि किसी बच्चे को कोई चोट नहीं आई।
प्रधानाध्यापिका पंकज माहेश्वरी ने बताया कि भवन की जर्जर अवस्था की सूचना विभाग को बहुत पहले ही दी जा चुकी है,इसीलिए बच्चो को नहीं बैठाते है।परीक्षा के दौरान बच्चे कक्ष में थे लेकिन निकाल लिए गए और बाहर बरामदे में परीक्षा कराई गई। जबकि बरामदे की छत भी क्लास रूम की तरह प्लास्टर सहित टूट कर नीचे कर रहा है जूनियर हाई स्कूल के बच्चे मौत जिंदगी से खेल रहे हैं किसी भी समय स्कूल का छत गिर सकती है इसका जिम्मेदार केवल शिक्षा विभाग ही होगा
इससे पूर्व प्रधानाध्यापक कक्ष की छत से भी कुछ दिन पहले प्लास्टर टूटा था।विभाग को सूचना दे दी गई है।