11:00 pm Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

पैदल मार्च

आगामी त्यौहारो तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद बदायूँ में अपराध नियन्त्रण, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को सतर्कतापूर्ण भ्रमणशील रहने तथा पुलिस की सक्रियता बनाये रखने एवं नियमित रूप से बैंक चैकिंग, एटीएम चैकिंग, मुख्य चौराहों/सड़क/ढाबों/होटल/बस स्टैंड/पेट्रोल पंप एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर चैकिंग तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने हेतु व सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को कायम रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।