कछला चौकी पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब सहित एक पकडा, चालान कर जेल भेजा।****** उझानी बदायूं 19 मार्च 2024 । कोतवाली क्षेत्र की कछला चौकी इंचार्ज हरवीर सिंह व हेड कांस्टेबल ओमकार, देवेन्द्र कुमार ने रेलवे फाटक के समीप गांव हुसेनपुर पुख्ता निवासी सोनपाल पुत्र लीलाधर को एक प्लास्टिक केन में 20 लीटर कच्ची व अवैध शराब के साथ पकड लिया। पुलिस ने एनटीपीएस की धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है। राजेश वार्ष्णेय एमके