12:21 pm Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

50 हजार से ज्यादा लेकर चले तो उड़नदस्ते को देना होगा हिसाब

।****** बदायूं 19 मार्च 2024। लोकसभा 2024 के चुनाव में अब चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले में 54 टीमें बधाई गई है। जो हर आने-जाने वालों की चेकिंग करेंगी। 50 हजार से ज्यादा रूपए मिलते ही उड़नदस्ते की टीम को हिसाब-किताब बताना होगा कि रूपए क्यों ओर कहा लेकर जा रहे हो। रूपए से चुनाव प्रभावित होने की शिकायत मिलने की बजह से चुनाव आयोग ने चेकिंग का निर्देश दिया है इसी के चलते जिलाधिकारी ने 54 उड़नदस्ते बनाऐ है जो निगरानी करेंगे कि 50 हजार से ज्यादा रूपए मिलने पर हिसाब देना होगा कि क्यों ओर कहां से रूपए ला रहे हो ज़रूरत क्या है। सटीक जानकारी ना दी तो रुपए जब्त कर कार्रवाई की जाएगी।