थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा कुल 02 अभि0गण 1. वसीम सैफी पुत्र शुबराती निवासी वार्ड नंबर 4 कस्बा व थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं को गुजरेला मंदिर के पास से मय 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तथा 2. सतीश उर्फ मछलू पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम सिकरी थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं को मन्नूनगर तिराहे से मय 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के संबंध में थाना फैजगंज बेहटा पर क्रमशः मु0अ0सं0 108/24 एवं 109/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।