6:47 am Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

होली एवं रमजान माह तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये

पी0सी0 मीना, अपर पुलिस महानिदेशक,बरेली जोन द्वारा जनपद बदायूँ में समस्त राजपत्रित अधिकारीगण, थाना प्रभारियों के साथ आगामी त्यौहारों होली एवं रमजान माह तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

आज दिनाँक 16.03.2024 को श्री पी0सी0 मीना, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन बरेली एवं श्री आलोक प्रियदर्शी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा पुलिस लाइन जनपद बदायूं स्थित सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण/ थाना प्रभारियों के साथ आगामी त्यौहारो होली एवं रमजान माह तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने, अपराध नियंत्रण तथा कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, जो कि निम्नवत हैः-
*1- जनपद बदायूँ में 2265 होलिका दहन स्थलों का सम्बन्धित थाना प्रभारी भौतिक सत्यापन कर यह सुनिश्चित कर लें कि उस जगह विवाद की स्थिति तो नही है।*
*2- थाने पर त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर लिया जाये तथा क्षेत्र में लगने वाले मेंलों आदि पर पर्याप्त पुलिस प्रबंध किया जाये।*
*3- बीट आरक्षी व हल्का उपनिरीक्षक द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्व जानकारी एकत्र कर समय रहते ही धारा 151 सीआरपीसी या धारा 107/116 द0प्र0सं0 के अर्न्तगत कार्यवाही की जाये।*
*4- होलिका दहन को लेकर किसी भी थाना क्षेत्र में कोई नई परम्परा नहीं पड़नी चाहिये एवं 05 वर्षो से लम्बित विवादों को उच्चाधिकारी गण द्वारा स्वयं मौके पर जाकर निस्तारण करा दिया जाये।*
*5- होली के त्यौहार पर जनपद बदायूं में निकलने वाली 21 जुलूस/शोभायात्रा एवं 14 मेलों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मानक के अनुसार पुलिस फोर्स तैनात किया जाये।*
*6- त्यौहारों पर निकलने वाले जुलूसों के मार्ग का पूर्व मे ही निरीक्षण कर लिया जाये तथा त्यौहारों पर लगने वाले मेला स्थलों, मन्दिरों आदि पर भी सुरक्षा के प्रबन्ध किये जाये।*
*7- मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में प्रभावी गश्त की जाये।*
*8- रंजिशन हत्या के प्रकरणों व धार्मिक भावनाओं से जुड़े प्रकरणों को सूचीबद्ध कर समीक्षा कर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही कर ली जाये।*
*9- शान्ति एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु पीस कमेटी, प्रबुद्ध वर्ग एवं धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग कर ली जाये।*
*10-सनसनीखेज अपराधों(हत्या, लूट एवं डकैती) की घटनाओं पर राजपत्रित अधिकारीगण तत्काल मौके पर पंहुचे तथा गुण-दोष के आधार घटना का शीघ्र अनावरण करना सुनिश्चित करें।*
*11- होली एवं रमजान माह के दृष्टिगत त्यौहारों के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल खण्डन किया जाये। सोशल मीडिया सेल में इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाये।*
*12- होली एवं रमजान माह के दृष्टिगत डायल-112 के वाहनों का रुट चार्ट एवं उनकी ड्यूटी के स्थान को चिन्हित कर लिया जाये तथा उनको लगातार भ्रमणशील रखा जाये।*
*13- होली पर्व के दृष्टिगत अवैध शराब बनाने/बेचने वाले पर अकुंश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाये।*
*14- जनपद बदायूं में लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव- 2024 आगामी 07.05.2024( तृतीय चरण ) को प्रस्तावित है जिसको सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पूर्व में ही कार्य योजना तैयार कर ली जाये एवं चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाये।*
*15- लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव-2024 के दृष्टिगत लाइसेन्सी असलाह का सत्यापन कराकर जमा कराने की कार्यवाही में तेजी लाते हुये अधिक से अधिक शस्त्र जमा कराये जाये।*