10:20 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उप महाप्रबंधक नाबार्ड ने जनपद में नाबार्ड की गतिविधियों का किया अवलोकन

नाबार्ड, उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ के उप महाप्रबंधक, श्री वीवीएमआर राव, ने 16 मार्च 2024 को एकदिवसीय भ्रमण के दौरान बदायूं जनपद में संचालित हो रही नाबार्ड की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की एवं क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली। सर्वप्रथम उप महाप्रबंधक श्री वीवीएमआर राव ने नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक कार्यालय, बदायूं का भ्रमण कर डीडीएम नाबार्ड, डॉ ललित मौर्य के साथ चर्चा कर जिले में संचालित नाबार्ड के कार्यक्रमों की जानकारी ली।
तत्पश्चात प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक, श्री मुकेश गुप्ता तथा अन्य अधिकारियों, के साथ मीटिंग कर बैंक की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही साथ उन्होने जिला सहकारी बैंक बदायूं के प्रधान कार्यालय में सहकारी बैंक के अधिकारियों, शाखा प्रबंधकों, एवं सहकारी समिति के सचिवों के साथ मीटिंग कर सहकारी बैंक की प्रगति की समीक्षा की एवं किसानों को समिति के माध्यम से दी जा रही विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया। इसके साथ-साथ उन्होंने जिला सहकारी बैंक को कृषि के अंतर्गत सावधि ऋण बांटने के लिए प्रेरित किया तथा सुझाव दिया कि वह कृषि से संबंधित विभिन्न गतिविधियों जैसे कि डेयरी, मत्स्यपालन, मुर्गीपालन आदि क्षेत्रों में टर्म लोन बढ़ायें। इसके बाद उन्होने प्राथमिक सहकारी समिति बिनावर मे कंप्यूटरीकरण कार्य का निरीक्षण किया।
एक दिवसीय भ्रमण के दौरान उप महाबप्रबंधक, नाबार्ड ने म्याऊ ब्लॉक के गौतरा गांव में नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से संचालित बकरी पालन पर आधारित डीपीआर योजना की समीक्षा की। तत्पश्चात, उन्होने कदारचौक में नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित एफ़पीओ-बदायूं फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का भ्रमण किया।
उन्होने बदायूं जिले के शेखूपुर ग्राम में नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से बन रही ग्रामीण हाट का भी निरीक्षण किया।
कार्यक्रम के दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक डॉ रिकेश रंजन, डीडीएम नाबार्ड डॉ ललित मौर्य एवं आयोजक संस्था बदायूं फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।