10:29 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा

पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा

बिल्सी। थाना क्षेत्र के गांव भिलौलिया में तीन माह पहले एक युवक ने अपनी पत्नी को डंडों से पीट कर हत्या कर दी। जिसमें आज थाना पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा है। क्राइम इंस्पेक्टर उमेश कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव भिलौलिया में बीती 10 दिसंबर 2023 को गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह ने अपनी पत्नी गुड्डो की डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। जिसके के बाद पुलिस ने बीते दिन आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया। आज आरोपी सुरेन्द्र सिहं पुत्र धूमसिहं ने खेत में बने मकान ग्राम भिलौलिया से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा भी बरामद कर लिया।