12:19 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

डीएम और एसएसपी ने किया पुलिस बल के साथ पैदल गश्त

आगामी त्योहारों/लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा सीएए कानून लागू होने के द्ष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति/सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बदायूँ तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा शहर में पुलिस बल के साथ किया पैदल गश्त


आज दिनांक 12-03-2024 को आगामी त्योहारों/लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा सीएए कानून लागू होने के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति/सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बदायूँ मनोज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ आलोक प्रियदर्शी, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक सिविललाइन/कोतवाली व सीएपीएफ फोर्स तथा पर्याप्त पुलिस बल द्वारा मय दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ किया गया रुट मार्च। पैदल गश्त पुलिस लाइन चौराहे से लबेला चौक, नई सराय, सुभाष चौक छहः सड़का, खैराती चौक, हलवाई चौक, टिकट गंज चौराहा, मलाई चौक, प्रतीक चौक जामा मस्जिद से लालपुर तिराहा व प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं संवेदनशील व चिन्हित हॉट स्पॉट्स आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। पैदल गस्त के दौरान आमजन से संवाद कर आश्वस्त कराया जा रहा है। जनपद बदायूँ पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। लोगों में शांति, कानून और सुरक्षा व्यवस्था का एहसास कराया गया। उनसे सकुशल, सफल, शांतिपूर्ण ढंग से नागरिकता संशोधन अधिनियम (2019) के नियमों के पालन करने के लिए शासन-प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया।