12:32 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

जिला अध्यक्ष शरीफ उद्दीन कुरैशी का इस्लामनगर में तूफानी दौरा जगह-जगह पगड़ी पहनाकर किया स्वागत

जिला अध्यक्ष शरीफ उद्दीन कुरैशी का इस्लामनगर में तूफानी दौरा जगह-जगह पगड़ी पहनाकर किया गया ज़ोरदार स्वागत
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला अध्यक्ष शरीफ उद्दीन कुरेशी काफी सतर्क नजर आ रहे हैं वह लगातार क्षेत्र में दौरा कर लोगों को पार्टी में शामिल कर रहे हैं और अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए लोगों से लगातर सम्पर्क कर रहे हैं। इस्लामनगर क्षेत्र का दौरा कर सैकड़ों लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई एवम कई लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। ज़िला अध्यक्ष बदायूं शरीफ उद्दीन कुरैशी के साथ संभावित लोकसभा प्रत्याशी मुहम्मद उवैस व मुगीस चौधरी रहे। ज़ाकिर अली को ज़िला महासचिव, शादाव अल्वी को ज़िला सचिव, डॉ अंसार खा को विधानसभा सचिव, गुड्डू अल्वी को नगर अध्यक्ष, मौलाना शमीम कादरी को नगर उपाध्यक्ष, कय्यूम सलमानी को नगर सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। ये सभी अपने समर्थकों के साथ सैकड़ों की तादात में एआईएमआईएम पार्टी में शामिल हुए। जिला महासचिव ज़ाकिर अली ने कहा की सारी पार्टियों ने हम लोगों को वोट के लिए इस्तेमाल किया है और भाजपा का खोफ दिखाकर हमसे हमेशा हमारा वोट लिया है लेकिन अब हमें सिर्फ़ ओवैसी साहब का साथ पूरी तरह से देना है और पार्टी को मजबूत करने के लिए जान माल लगा देना है क्योंकि वो ही हमारे लिए सड़क से संसद तक आवाज़ बुलंद करते हैं। ज़िला अध्यक्ष बदायूं शरीफ उद्दीन कुरैशी ने कहा कि हमें भाजपा को हराने का ठेकेदार नहीं बनना चाहिए हमें अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए वोट करना चाहिए। सपा, बसपा, कांग्रेस सभी पार्टियां भाजपा का खौफ दिखाकर हमेशा मुसलमानो का वोट लेती रही है और उनके लिए कभी आवाज़ नहीं उठाती है। सपा अपने सीनियर नेता आज़म ख़ान साहब तक के लिए आवाज़ नहीं उठाती है ये पार्टियां सब मुसलमानो का वोट चाहती हैं और उन्हें बदले में कुछ नहीं देना चाहती हैं। अब हमें एक जुट होकर अपनी पार्टी एआईएमआईएम के लिए वोट का इस्तेमाल करना है और ओवैसी साहब के हाथों को और भी मज़बूत करना है।