12:24 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

सुरक्षा उपकरणों के अभाव में खंभे से गिरा लाइनमैन पसली टूटी

विद्युत विभाग के अधिकारी व कार्यदाई संस्था कर रही है संविदा कर्मचारियों की जान के साथ खिलवाड़,धमका कर विना सुरक्षा उपकरणों के कराते हैं काम।

विद्युत वितरण खंड प्रथम बदायूं के अंतर्गत आने वाले 33/11 के.वी विद्युत उपकेंद्र पंनवडीया सब स्टेशन बदायूं पर कार्यरत संविदा कर्मी बाघेश यादव निवासी कुलचौरा शहर में खंबे पर कार्य करते समय खंबे से नीचे गिर गएl जिनको आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है चिकित्सकों ने बताया कि खंभे से नीचे गिरने के कारण पसली टूट गई है और कई जगह गंभीर चोटे आई हैं जनपद बदायूं में सुरक्षा उपकरण के अभाव में आए दिन हो रही घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ लगातार मांग कर रहा है कि कर्मचारियों को समुचित सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं लेकिन इसके बावजूद भी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जा रहे हैं जिसके कारण आए दिन कर्मचारी अपंग हो रहे हैं या फिर उनकी मृत्यु हो रही हैंl सूचना पर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारी सुरेश चंद्रपाल प्रमोद मिश्रा जिला अस्पताल पहुंच गए और लाइनमैन का हाल-चाल जानाl आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहां की विभागीय अधिकारी आए दिन हो रही घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु उचित समाधान करें अन्यथा की स्थिति में कर्मचारियों का आक्रोश हड़ताल में परिवर्तित हो सकता हैl साथ ही उन्होंने अधीक्षण अभियंता से घायल के इलाज की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है l