8:59 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

राज्य प्रभारी पंतजलि सोशल मीडिया अनिल सिक्का ने ली बैठक

पंतजलि योग पीठ द्वारा विभिन्न जनपदों मे योग का कार्यक्रम संचालित किया जाता है उसकी समीक्षा बैठक करने मुरादाबाद से अनिल सिक्का जी बदायूं पधारे सबसे पहले उन्होंने योग कक्षा में पहुचकर सभी का हालचाल लिया | उसके बाद योग के सभी साथियों के साथ बैठक आयोजित की | उन्होंने कहा कि पूज्य स्वामी रामदेव जी ने मुझे भेजा है और कहा है कि बदायूं जनपदों मे संचालित हो रही योग की कक्षाओं को विस्तृत रूप दिया जाये जिससे आमजन को भी उसका लाभ मिले | सक्रिय पदाधिकारियों को पदोन्नति किया जाये साथ ही निशक्रिय लोगों को पदमुक्त भी किया जायेगा |
जिले की प्रत्येक तहसील में योग शिविर आयोजित कराये जायेंगे जिसके प्रभारी बहुत जल्द नियुक्त कर दिये जाये |
जिले के जिला प्रभारी उपदेश सिह और सोशल मीडिया प्रभारी षटवदन शंखधार ने पूरे वर्ष मे हुए कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की | जिसकी उन्होंने समीक्षा भी की | कोषाध्यक्ष गिरधारी सिह राठौर ने जिले की कोष विभाग की पूरी स्थिति से अवगत कराया जिस पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की |
बैठक में आवेश कुमार, संजीव कुमार,मदन पाल सचिन पाल सुरेश सिंह सुरेन्द्र सिंह अखलेश लबली सिंह आदि