12:10 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

रुद्र महायज्ञ के समापन पर हुआ विशाल भंडारे के आयोजन

रुद्र महायज्ञ के समापन पर हुआ विशाल भंडारे के आयोजन

उघैती (बदायूँ)उघैती के गांव बाला किशनपुर के शिव मंदिर में चल रहा रुद्र महायज्ञ का शनिवार को पूर्णाहुति के बाद समापन हो गया। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में आकर यज्ञ परिसर की परिक्रमा की। बाद में विशाल भंडारा हुआ।गांव बाला किशनपुर में चल रहा रुद्र महायज्ञ की यज्ञाचार्य देवशरण शास्त्री ने पूर्णाहुति के बाद समापन कराया। पूर्णाहुति के दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। यज्ञाचार्य श्री शास्त्री ने कहा कि महायज्ञ की पूर्णाहुति के दर्शन मात्र से प्राणी के सभी पाप नष्ट हो जाते है। यज्ञ से वायु मंडल शुद्ध होता है। क्षेत्र में वर्षा होती है। अन्न अधिक पैदा होता है। बाद में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर श्री श्री 108 बाबा जयगिरी महाराज ,यशपाल,मुनेश ,राकेश यादव,श्रीपाल, गजेंद्र, योगेश, महेश यादव, रोहताश यादव, दीपक गुप्ता, सुधीर ,प्रमोद, सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।