आज सुबह से ही श्री रघुनाथ जी मंदिर ( पंजाबी मंदिर ) बदायूं में महा शिवरात्री पर्व पर अपने महादेव के दर्शन करने के लिए भक्तगण आतुर दिख रहे हैं । सभी अपने साथ कुछ ना कुछ महादेव को अर्पण करने के लिए ला रहे हैं, बेल पत्र, धतुरा, बेर, पुष्प एवं मोसमी फल के साथ दूध दही आदि भोलेनाथ को अर्पित किया जा रहा है।