बदायूं रोड पर गंदगी और जलभराव से लोग हुए दुखी
बिल्सी। नगर में बदायूं रोड पर कई दिनों से नाली बंद होने के कारण यहां के लोग गंदगी और दूषित जलभराव की समस्या से परेशान हो रहे है। सड़क पर जलभराव के कारण लोगों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर नगर पालिका परिषद से कई बार शिकायत भी की है। मगर किसी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। जिससे उनमें रोष है। यहां के लोगों ने बताया कि कई-कई माह चौराहे के निकट बिजली विभाग द्वारा अंडर ग्राउंड केविल डाले जाने को लेकर सड़क को खुदा गया। जिसके कारण सड़क और नाली कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई। जो विभाग ने अभी तक ठीक नहीं कराई है। जिसके कारण यहां की अधिकांश नालियां कीचढ़ से भर गई है। जिनका दूषित पानी अब यहां की मुख्य सड़क पर जमा हो रहा है।जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यहां संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका बनी हुई है। लोगों ने जलभराव की समस्या से मुक्ति दिलाने की डीएम से मांग की है।