12:17 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

मूर्ति स्थापना से पहले निकाली शोभायात्रा

मूर्ति स्थापना से पहले निकाली शोभायात्रा

शिव मंदिर पर स्थापित की जाएगी शंकर जी की मूर्ति

कुंवर गांव । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर गांव में मूर्ति स्थापना से पहले शोभायात्रा यात्रा निकाली गई । शोभायात्रा पंडित विनोद पचौरी , शास्त्री इंद्रपाल उपाध्याय की मौजूदगी में अहरुइया शिव मंदिर से चलकर दरावनगर , फकीरा बाद , मड़ियां भांसी, कुंवर गांव ,गंज ,बनगढ़ होते हुए शिव मंदिर पर आकर समाप्त हुई ।अहरुइया में शिव मंदिर पर वृहस्पतिवार को शंकर जी की मूर्ति की स्थापना की जाएगी । शोभायात्रा में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा में शंकर जी के भक्त मधुर भजनों पर झूमते गाते चल रहे थे । शोभायात्रा में महिलाओं की मुख्य भूमिका रही ।इस मौके पंडित विनोद पचौरी, शास्त्री इंद्रपाल उपाध्याय,पिंटू वर्मा, ओमकार , टीकाराम,विमल कुमार, रामबाबू, रामदास पुजारी , जसराज, मलखान,आदि लोग मौजूद रहे ।